सड़क दुर्घटना में एक की मौत दुसरा घायल बलिया रेफर
मनियर बलिया ।थाना क्षेत्र के रानीपुर मौजे के भारत पेट्रोल पंप के पास गुरूवार को अपराहन लगभग 12:00 बजे दो बाइक के आमने सामने की टक्कर में 2 लोग घायल हो गए ।आसपास के लोगो के मदद से दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर लाया गया जिसमें एक को डॉक्टर ने जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया ।वहीं दुसरे को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मनियर थाना क्षेत्र के मनियर उत्तर टोला वार्ड नंबर 11 निवासी धर्मेन्द्र सिंह उर्फ सोनू 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह बाईक से मनियर बाँसडीह मार्ग पर बलिया की ओर बाइक से जा रहा था कि सामने से सतीश चंद्र 35 वर्ष पुत्र सरजू राम निवासी फिरोजपुर थाना खेजुरी बाइक से आ रहा था कि आमने-सामने बाइक में टक्कर हो गई दोनो घायलो को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मनियर लाया गया जिसमें धर्मेंद्र कुमार उर्फ सोनु को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया वहीं सतीश चंद्र को जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया ।सतीश चंद्र की भी हालत नाजुक बनी हुई है। इधर युवक की मौत के खबर मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक धर्मेंद्र की पत्नी नीतू सिंह एवं पुत्र छोटू 12 वर्ष एवं 8 वर्षीय पुत्री , माता ललिता देवी का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।
रिपोर्ट -प्रदीप कुमार तिवारी
No comments