अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के समक्ष आंगनबाड़ी संघ के सदस्यों ने रखी मांग
बलिया भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के नेतृत्व में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें सरकार से आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने अपने हित में कुल 11 मांगे एवं अन्य महिलाओं के हेतु कुल 9 मांगे जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश सरकार एवं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री से रखी ।इसके लिए उन्होंने सर्वसम्मति से जुलूस लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के सम्मुख जिलाधिकारी के प्रतिनिधि स्वरूप प्रशासनिक अधिकारी अश्वनी कुमार तिवारी को मांग पत्र शौपी। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला आंगनबाड़ी संघ के जिला अध्यक्ष अंजना तिवारी कर रही थी ।इनके साथ देने के लिए जिला के एक दर्जन से भी अधिक ब्लाकों के 400 से भी अधिकआंगनबाड़ी कार्यकत्रियां एवं सहायिकाए साथ में थी। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में प्रधानमंत्री जी से अपने विभाग में 10 साल से अधिक कार्य कर रही कार्यकत्रियों को प्रमोशन ,रिटायरमेंट के उपरांत ₹500000 की सहायतार्थ राशि एवं अपने कार्यकाल के दौरान आकस्मिक मृत्यु होने पर ₹500000 की अनुग्रह राशि, प्रतिवर्ष मानदेय में एक सम्मानजनक राशि महंगाई भत्ते के रूप में जोड़े जाने का तथा एक साथ कई विभागों के कार्य किए जाने पर मूल रूप से किसी एक विभाग का कार्य दिए जाने की मांग उन्होंने रखी। उन्होंने प्रधानमंत्री जी से आवेदन के द्वारा मांग रखी थी कि जब तक आधी आबादी को सशक्त नहीं किया जाएगा तब तक देश का एवं समाज का विकास नहीं हो सकता है और ना ही आईसीडीएस डिपार्टमेंट की महिलाओं का। उन्होंने अपने मांग पत्र के द्वारा मांग किया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय ₹18000 प्रति माह किया जाए ताकि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एक सम्मानजनक जीवन जी सकें। इस अवसर पर उर्मिला चतुर्वेदी, मंजू सिंह, रंभा श्रीवास्तव, विमला ठाकुर, पूनम यादव, शकुंतला सतवारी ,रंभा पूनम ओझा, शांति कुवर, रीता वर्मा नीलम पांडे, निर्मला, रंजू राय, अर्चना मिश्रा ,साधना, सहदेव चौबे अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ एवं अनिल कुमार शुक्ला महामंत्री भारतीय मजदूर संघ आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments