जाने कहां आग लगी में आधा दर्जन मवेशी झुलसे तीन की मौत
मनियर बलिया। क्षेत्र के रानीपुर मौजे में सोमवार की रात आगजनी की घटना से 4 परिवारों के बीच करीब आधा दर्जन मवेशी झूलस गये तथा सारा समान जलकर राख हो गया जिससे परिजनो मे कोहराम मच गया । मिली जानकारी के अनुसार मनियर थाना क्षेत्र के रानीपुर (उसरा पर) राम जन्म राजभर पुत्र स्वर्गीय कपिल राजभर के झोपड़ी में अज्ञात कारणों से नव बजे रात्री को आग लग गई ।आग की लपटें विकराल रूप धारण कर लिया जिससे आशा देवी पत्नी अशोक राजभर, शिव कुमार राजभर पुत्र शिव जन्म राजभर एवं अक्षय कुमार राजभर पुत्र शिव जन्म राजभर की झोपड़ी को भी चपेट में ले लिया ।झोपड़ी में बंधी रामजन्म राजभर की 2 भैंस व एक गाय बुरी तरह से झुलस गई जिसमें एक भैंस की तत्काल मौत हो गई शिवकुमार राजभर की चार बकरी झूलस गई जिसमें दो बकरी की मौत हो गई एवं दो बकरी झुलसने से घायल है ।चारों लोगों को मिलाकर करीब आधा दर्जन झोपड़िया व उसमे रखा सारा समान जलकर राख हो गई तथा उसमें रखा गया । फायर ब्रिगेड को ग्रामीणों ने सूचना देने का प्रयास किया लेकिन नंबर नहीं लगा। 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी गई जो मौके पर पहुंची । अगले दिन सुबह क्षेत्रीय लेखपाल नवनीत खरवार ने आकर मौके का निरीक्षण किया । तपती धुप मे परिजन खुले आसमान मे रहने को मजबुर है ।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी
No comments