बस से टकराने से बाईक सवार दो युवक घायल
रेवती( बलिया):रेवती - बैरिया मुख्य मार्ग पर कोलनाला चट्टी के समीप सोमवार की देर सायं बस से टकराने के कारण बाइक सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए।
बताया जाता है कि रेवती कस्बा के वार्ड नं. 10 निवासी 30 वर्षीय धीरज साह व वार्ड नं. 3 निवासी 40 वर्षीय मुन्नी लाल साहनी एक ही बाइक से रेवती की तरफ आ रहे थे। इसी बीच अचानक बाइक असंतुलित होकर बस से टकरा गयी। इस घटना के बाद दोनो युवक गिर कर गंभीर रुप से चोटिल हो गए। गस्त के लिए निकले थाना के सिपाही हरेंद्र पटेल ने दोनो घायलो को सीएचसी रेवती पर भर्ती कराया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments