जाने किस विधालय के वच्चो ने लगायी विज्ञान की प्रदर्शनी
मनियर बलिया । आर एम सन् सिटी पाब्लिक स्कुल खेजुरी रोड़ पिलुई मनियर के स्कुली बच्चों द्वारा शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । स्कुल के प्रतिभावान विद्यार्थी कक्षा नव के बच्चो ने रोबोट , आठ के छात्रो ने आकाश मिशाईल ,कक्षा छ:व पांच के छात्रो ने जेसीवी मशीन , एटीएम मशीन, वेस्टेज ज्वालामुखी सोलर सिस्टम एटीएम मशीन टारगेट मिशाईल क्लाईडो स्कोप पेरीस्कोप सहित आदि सामान बनाकर अपने अपने कौशल को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किया। प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि पुर्व क्रिकेटर रविन्द्र कुमार हट्टी ने सर्व प्रथम माँ सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित किया । तत्पश्चात बच्चों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का गहनता से अवलोकन कर एक एक बच्चों से सवाल जबाब कर जानकारी ली। व बच्चो की पीठ थप थपायी ।रविन्दर हट्टी ने कहा कि इतनी छोटी उम्र में यह प्रदर्शनी साबित करती है कि यह बच्चे भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे। बच्चों के प्रदर्शनी की तैयारी कराने वाले शिक्षक रामान्नद यादव, सुनीलभारतीय ,भारद्वाज ,सुर्य प्रकाश जी को मुख्य अतिथी ने अति सराहना की स्कुल के प्रबन्धक राजेश कुमार सोनी ने सबको आभार प्रगट किया ।इस मौके पर स्कुल के प्रधानाचार्य सदाब खान , उप प्रघानाचार्य भुपेन्द्र चौहान संतोष उपाध्याय, संजय चौहान रहे । कार्यक्रम का संचालन राजनरायन शर्मा ने किया ।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी
No comments