Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जेई ने विद्युत कर्मियों को रंग गुलाल लगाकर किया वस्त्र एवं मिठाई वितरण, कर्मचारियों के चेहरे पर खिली मुस्कान


 



रतसर (बलिया):स्थानीय नगर पंचायत में लोग होली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। खुशियां बांटने का त्योहार को हर कोई अपने अंदाज से मनाने में जुटा हुआ है। ऐसे में स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र के अवर अभियन्ता जितेन्द्र कुमार ने अनोखे अंदाज में इस त्योहार को मनाने की कवायद की है। उन्होंने बिजली विभाग के समस्त कर्मियों को रंग-गुलाल लगाकर वस्त्र एवं मिठाइयां वितरित की। जिससे कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। जेई जितेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रतिवर्ष त्योहार आदि खुशहाली के मौकों पर हमारे द्वारा इस तरह का कार्य किया जाता है जिससे सभी कर्मचारी भी  खुशी पूर्वक त्योहार को मना सकें। मालूम हो कि संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को कम्पनी द्वारा समय से मानदेय नही मिल पाता। जिसके कारण खुशहाली का त्योहार को अपने परिवार के साथ उत्साह पूर्वक नही मना पाते। उन्होंने बताया कि विद्युत उपकेंद्र के मुखिया होने के नाते हमारी नैतिक जिम्मेदारी बन जाती है और  सभी कर्मियों को साथ ले कर चलना हमारा परम कर्तव्य बन जाता है। इस अवसर पर एसएसओ राजेश यादव,राम नारायन,जिशान खान, सुमित सिंह,अरविन्द राजभर, अर्जुन भारती, राजेन्द्र,अवधेश,दद्दन, मान तिवारी,आकाश मौर्या,मोतीलाल,रविन्द्र , सीपी तिवारी, टीजीटू विवेक कुमार,राघवेन्द्र,धर्मेंद्र कुमार,अजय,एसएस तिवारी,एस.एन प्रजापति, राम अवध, के.के. पाण्डेय, ह्रदया यादव, बादशाह, जेपी, बच्चालाल,सुधीर, जितेन्द्र राजभर के साथ जमील  आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments