कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित बीडीओ को दिए ज्ञापन
रेवती (बलिया):कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसीसी सदस्य पुनीत पाठक के नेतृत्व में शुक्रवार को ब्लाक मुख्यालय पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन बीडीओ शकील अहमद को दिए। ज्ञापन में मुख्य रूप से आरोप लगाया गया कि देश गहरे आर्थिक संकट में है। सरकार देश के बुनियादी ढ़ाचे को अडाणी समूह को दे रही है। एसबीआई और एलआईसी को निवेश के लिए मजबूर किया जा रहा है।फलस्वरुप आम लोगो के बचत के जमा पैसा असुक्षित हो गया है। ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से हस्तक्षेप करते हुए लोगो द्वारा दोनो संस्थानो में संचित पैसे की रक्षा करने की मांग कि गई। इस दौरान पदुमदेव पाठक, अतिउल्लाह खां, जाकिर हुसेन, शमशेर सिंह, अंगद यादव,अक्षय कुमार आदि लोग शामिल थे।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments