कुत्ते को बचाने के चक्कर में पुलिया से टकराई बाइक,युवक घायल,रेफर
रतसर(बलिया):गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर- सिकरिया मार्ग पर नदौली गांव के समीप कुत्ते को बचाने के प्रयास में बाइक सवार युवक पुलिया से टकराकर बुरी तरह घायल हो गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तत्काल एम्बुलेंस एवं पुलिस को दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से घायल युवक को स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने बाइक सवार युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। गड़वार थाना क्षेत्र के हथौड़ी गांव निवासी अमित कुमार (18) पुत्र गांधी राम अपने रिस्तेदार को रविवार दोपहर बक्सर ( बिहार ) रेलवे स्टेशन पहुंचाने गया था। वापस लौटते समय कुत्ते को बचाने के चक्कर में अनियन्त्रित हो कर बाइक नदौली गांव के समीप पुलिया से टकरा गई। इस हादसे में युवक बुरी तरह घायल हो गया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments