बलिया में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म
बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगर के पास बुधवार की रात सुनसान इलाके में एक किशोरी से गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने संबंधीत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर रात में ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी सायंकाल करीब सात बजे अपने ननिहाल रसड़ा से आकर गड़वार मोड़ पर ऑटो से उतर कर पैदल ही घर जा रही थी। जैसे ही किशोरी सीएचसी नगरा के समीप ही पहुंची कि तीन युवक दीपू चौरसिया, अखिलेश कुमार व मुकेंद्र डोम निवासी नगरा उसे रोककर पूछा कि कहा जा रही हो, इस पर किशोरी ने कहा कि घर जा रही हूं। इसपर तीनों ने कहा कि चलो तुम्हारी मम्मी से मिलवा देते है। किशोरी ने कहा कि मेरी मम्मी ननिहाल में है। इसके बाद तीनों युवकों ने इसका फायदा उठाते हुए किशोरी का मुंह दबाकर सीएचसी के समीप सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया और उसे छोड़कर फरार हो गए। किशोरी ने रोते हुए अपने पिता को मोबाइल से घटना की जानकारी दी। पीड़िता का पिता तुरन्त नगरा थाने पर पहुंचकर पुलिस को घटना की नामजद तहरीर दी। गैंगरेप की जानकारी मिलते ही एक्शन मोड मे आई पुलिस रात में ही दुष्कर्म व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत नगरा थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने बताया कि पीड़िता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments