डीआईजी के संभावित मुआयना को देखते हुए थाना का किया जा रहा काया कल्प
रेवती (बलिया):आगामी 17 मार्च को डीआईजी आजमगढ़ के संभावित रेवती थाना के मुआयना को देखते हुए इसके रंग रोशन व काया कल्प की जोर शोर से तैयारी चल रही है। हालांकि उनके जनपद में आगमन की अधिकृत प्रेस विज्ञप्ति अभी तक नहीं आईं है। बावजूद तैयारी चल रही है। बीते सोमवार की देर सायं अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी द्वारा स्थानीय थाना के निरीक्षण के दौरान एस एच ओ हरेन्द्र सिंह को साफ सफाई बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments