Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नवरात्न व रमजान पर्व के मद्देनजर मनियर थाने पर हुई शान्ति कमेटी की बैठक


  


मनियर बलिया । नवरात्रि पर्व वनवरात्न  व रमजान पर्व के मद्देनजर  मनियर थाने पर हुई शान्ति कमेटी की बैठक रमजान माह को लेकर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह के अध्यक्षता में सोमवार को थाना परीसर  पीस कमेटी की बैठक  की गई। बैठक में त्योहार से संबंधित समस्या के बारे में विस्तार पूर्वक क्षेत्र के गणमान्य लोगों से जानकारी ली। तथा नवरात्र में लगने वाला मेला पर लोगों से विचार विमर्श किया। बैठक में वशिष्ठ उपाध्याय, नसीम, पंकज उपाध्याय, चन्द्रमा उपाध्याय, मौलाना महमूद, अशरफ अली, नियाज अहमद, मशहूर अहमद रहे।


रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments