दहेज हत्या की वांछित आरोपी महिला गिरफ्तार
रेवती( बलिया):स्थानीय पुलिस द्वारा शुक्रवार को बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के राजपुर चट्टी से दहेज हत्या के वांछित आरोपी महिला को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया गया।
उक्त जानकारी देते हुए थाने के एसआई धर्मेंद्र दत्त ने बताया कि नगर के वार्ड नं. 15 निवासी टुनटुन साहनी की पत्नी गीता देवी की 14 अप्रैल 2022 को घर (ससुराल) में मौत हुई थी । मृतका के भाई हालपुर निवासी रितेश साहनी ने बहन की हत्या का आरोप लगाते 23 अप्रैल 2022 को स्थानीय पुलिस को सास सुशीला , ससुर श्रीराम , ननद नूतन को आरोपी बनाते हुए नामजद तहरीर दी गई थी । पुलिस द्वारा दहेज हत्या का मुकदमा कायम कर सास ससुर को अप्रैल में ही जेल भेज दिया गया। लेकिन ननद फरार थी।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments