Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मुखबिर की सूचना पर दुबहर पुलिस को मिली सफलता

 




दुबहर । स्थानीय क्षेत्र की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की शाम  3 बजे एक बोलेरो से 3 व्यक्तियों समेत काफी मात्रा में शराब और एक तमंचा,कारतूस बरामद किया है । ज्ञात हो कि यूपी के रास्ते बिहार ले जा रहे शराब को दुबहर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बुलेरो को धनीपुर मोड़ पर रुकवाया जिसमें आलोक कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी पीर दमडीया थाना मालसलामी जिला पटना बिहार,राहुल कुमार पुत्र पप्पू पासवान निवासी नंदगोपाल थाना मालसलामी जिला पटना बिहार एवं ओमप्रकाश पुत्र शशि भूषण पासवान निवासी दौलतपुर थाना भदौरा जिला पटना बिहार के तीनों निवासी सवार थे शंका होने पर पुलिस ने जब बोलेरो की तलाशी ली तो उसमें ऑफिसर चॉइस की 650 पाउच एवं 8pm की 454 पाउच के साथ ही एक तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ की जांच में पता चला कि उक्त बोलेरो पर फर्जी नंबर डालकर यह लोग यूपी से बिहार दारू ले जाते थे । जिस पर यूपी 41 w 7324 नंबर अंकित था । पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया पकड़ने वालों में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा, अनिल यादव, धर्मेंद्र यादव, रामाश्रय सहित अन्य पुलिसकर्मी सम्मिलित रहे ।

रिपोर्ट:- नितेश पाठक

No comments