रेवती ( बलिया):विद्युत कर्मियों के हड़ताल के दूसरे दिन भी रेवती नगर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति पहले की तरह बहाल रही। विद्युत आपूर्ति बहाल रहे इसके लिए उप केन्द्र रेवती पर पुलिस मुस्तैद रहीं। नगर सहित हरिहाकला, बैरिया, सहतवार व झरकटहा फीडरों पर भी बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल रही।
पुनीत केशरी
No comments