जानें अपना राशिफल, करें कुछ ऐसा
🚩🚩 जय माँ ललिते 🚩🚩
⚛️⚛️ 🙏🙏 ⚛️⚛️
🔱🔱जय श्रीमहाकाल 🔱🔱
📢 विश्व पुरोहित पंचांग 📢
☸️☸️ अथ पंचांग ☸️☸️
दिनाँक 18/03/ 2023
🚩 दिन -- शनिवार / एकादशी तिथि, कृष्ण पक्ष, चैत्र मास 🚩
🙏गीता का श्लोक 🙏
🕉️ ॐ श्रीपरमात्मने नमः॥ 🕉️
🕉️अथ चतुर्थोऽध्यायः 🕉️
🙏 श्रीभगवानुवाच 🙏
श्लोक👉 न हि ज्ञानेन सदृशं पवित्रमिह विद्यते। तत्स्वयं योगसंसिद्धः कालेनात्मनि विन्दति॥
(गी0/04/38)
अर्थ 👉 इस मनुष्यलोक में ज्ञान के समान पवित्र करने वाला निसंदेह दूसरा कोई साधन नहीं है जिसका योग भली-भांति सिद्ध हो गया है वह कर्म योगी उस तत्वज्ञान को अवश्य स्वयं अपने आप में पा लेता है।
🕉️ तिथि -- एकादशी 11:16 तक तत्पश्चात द्वादशी
☸️ पक्ष ---------- कृष्ण पक्ष
☸️ नक्षत्र ---श्रवण 24:30 तक तत्पश्चात धनिष्ठा
☸️ करण ---- बालव 11:16 तक
☸️करण ----कौलव 21:44 तक
🕉️ योग ------ शिव 11:52 तक तत्पश्चात सिद्धि
☸️ वार ------ शनिवार
☸️मास ------- चैत्र मास
☸️चन्द्र राशि --- मकर
☸️सूर्य राशि ----- मीन
☸️ऋतु --------- बसंत
☸️आयन --------- उत्तरायण (दक्षिण गोल )
☸️ संवत्सर -------- नल
☸️विक्रम संवत --------2079
☸️शाके --------1944
☸️कलियुगाब्द -------5124
⚛️सूर्योदय का मान लखनऊ⚛️
🕉️सूर्योदय🌞06:13
🕉️ सूर्यास्त 🌕 18:16
☸️दिनमान ------ 12:03
☸️रात्रिमान ---------- 11:57
☸️चन्द्रास्त 🌚--- 14:35 (अगले दिन सुबह)
☸चन्द्रोदय 🌙--- 28:38
🌷🌷लग्न मीन 🌷🌷
ग्रह ✡️राशि ✡️अंश ✡️नक्षत्र
सूर्य -- मीन -- 02:57°-- पू० भाद्रपद
चन्द्र -- मकर --- 11:40°-- श्रवण मंगल --- मिथुन -- 02:17°-- मृगशिरा
बुध -- मीन --- 03:29°-- उ०भाद्रपद
गुरु -- मीन --- 21:36°-- रेवती
शुक्र--- मेष --- 07:07°-- अश्विनी
शनि-- कुम्भ ---07:02°--शतभिषा
राहु --मेष --10:28°-- अश्विनी
केतु --- तुला 10:28°-- स्वाती 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
राहुकाल ( सुबह ) 09:14 से 10:44 तक अशुभकारक
यमकाल 13:45 से 15:15 तक अशुभकारक
गुलिक काल 06:13 से 07:43 तक शुभकारक
अभिजित मुहूर्त 11:58 से 12:42 तक
♨️♨️ अग्निवास ज्ञान ♨️♨️
26+07+1 = 34 भागे 4 शेष 02 आकाशलोक में हवन के लिए अशुभकारक ❌❌
🔱🔱 शिव वास ज्ञान 🔱🔱
26+26+5= 57 भागे 7 शेष 01 कैलाशवासे शुभकारक ✅✅
✡️✡️दिशा शूल विचार✡️✡️ शनिवार को पूर्व दिशा की यात्रा नही करनी चाहिए अगर यात्रा अति आवश्यक हो तो लौंग अथवा कालीमिर्च खाकर यात्रा कर सकते हैं,, शनिवार को पश्चिम दिशा की यात्रा शुभकारी होती है। परन्तु गोधूलि बेला में यात्रा नहीं करनी चाहिए।
✡️आज क्या करें न करें ✡️
शनिवार को दाढी ,बाल व नाखून नहीं कटवाने चाहिए क्योंकि,,, ऐसा करने से मृत्यु का कारण होता है। 🌿
🌿(ब्रह्मवैवर्त पुराण में लेख)
परन्तु जो लोग स्वयं प्रतिदिन दाढ़ी बनाते हैं उन्हें कोइ दोष नहीं होता है,, और न ही कोई लाभ या हानि होती है ,,🌿
आज एकादशी तिथि है और एकादशी तिथि में चावल, लोबिया, मूँग की दाल, अंकुरित मूंग व सोयाबीन का सेवन वर्जित है ,,,, क्योंकि ऐसा करने से संतान का नाश होता है। 🌿 🔯 एकादशी व्रत आज🔯
🍀🙏 राशि फल 🍀🙏
मेष राशि>> चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ
सेहत अच्छी रहेगी। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही। किसी करीबी और पुराने मित्र से मिलकर आज आप अतीत के सुनहरे दिनों में खो सकते हैं।
वृष राशि>> ई, ऊ, ऐ, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। आप अपनी परेशानियों को भूलकर परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं; आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है। इंटरनेट सर्फ़िंग करना आपकी अंगुलियों की अच्छी वर्जिश करने के साथ-साथ आपके ज्ञान को भी बढ़ा सकता है।
मिथुन राशि>> का, की, कु, घ, ड, छ, के, को, हा
आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। अपने जीवनसाथी को सरप्राइज़ देते रहें, नहीं तो वह ख़ुद को आपके जीवन में महत्वहीन समझ सकता है। लोगों से दूरी बनाना कई बार जरुरी होता है लेकिन उन लोगों से दूरी न बनाएं जो आपके शुभचिंतक हैं।
कर्क राशि>> ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
घर और दफ़्तर में कुछ दबाव आपको ग़ुस्सैल बना सकता है। अगर आप यात्रा पर जाने वाले हैं तो अपने कीमती सामान का ध्यान रखें उसके चोरी होने की संभावना है। खासकर अपने पर्स को आज बहुत संभालकर रखें। कोशिश करें की कोई आपकी बातों या काम से आहत न हो और पारिवारिक ज़रूरतों को समझें। आज आपको निराशा हाथ लग सकती है, रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। अगर आप अपने जीवनसाथी की छोटी-छोटी बातों को नज़रअन्दाज़ करेंगे, तो उन्हें बुरा लग सकता है। संभव है कि आध्यात्मिकता की ओर तीव्र खिंचाव महसूस हो। साथ ही मुमकिन है कि किसी योग कैंप में जाना हो, किसी धर्मगुरू के प्रवचन सुनने का योग बने या फिर कोई आध्यात्मिक पुस्तक पढ़ें।
सिंह राशि>> मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा- लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी। आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं। आप जहाँ हैं वहीं रहेंगे, बावजूद इसके प्यार आपको एक नए और अनोखे लोक में ले जाएगा। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। आज आप महसूस करेंगे कि शादी का बंधन वाक़ई स्वर्ग में बनाया जाता है। आज ख्याली दुनिया में आप खोए रहेंगे, आपके इस व्यवहार से आपके घर वाले परेशान हो सकते हैं।
कन्या राशि>> टो, पा, पी, पू, ष, ड, ठ, पे, पो
आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। आज किसी पार्टी में आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जो आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए आपको अहम सलाह दे सकता है। जब निवेश करने का सवाल आपके सामने हो, तो स्वतन्त्र बनें और अपने फ़ैसले ख़ुद लें। किसी छोटी-मोटी बात को लेकर भी आपके प्रिय से आपकी नोंक-झोंक हो सकती है। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं। सितारे इशारा कर रहे हैं कि आज आप अपना दिन टीवी देखने में गुज़ार सकते हैं।
तुला राशि>> रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते
दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। आपके जीवनसाथी की सेहत आपको चिंता में डाल सकती है। आपकी मुलाक़ाता एक ऐसे दोस्त से होगी, जिसे आपका ख़याल है और जो आपको समझता भी है। खाली वक्त का सही इस्तेमाल करना आपको सीखना ही होगा नहीं तो जीवन में आप कई लोगों से पीछे रह जाएंगे। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है। बहुत सारे मेहमानों की आवभगत आपका मूड ख़राब कर सकती है। लेकिन अच्छी बात यह है कि आप कई पुराने दोस्तों से मिल सकते हैं।
वृश्चिक राशि>> तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे। यदि आप किसी खेल में महारत रखते हैं तो आज के दिन आपको वो खेल खेलना चाहिए।
धनु राशि>> ये, यो, भा, भी, भू, ध, फ, ढ, भे
ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें और सेहतमंद रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है और आप जानते हैं कि आपको कहीं-न-कहीं से शुरुआत करनी होगी- इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों को महसूस कर सकते हैं। किसी दोस्त की सहायता करके आज आप अच्छा महसूस कर सकते हैं।
मकर राशि>> भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
सेहत की तरफ़ ज़रा ज़्यादा ग़ौर करने की ज़रूरत है। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। आपका आकर्षक स्वभाव और ख़ुशमिज़ाज व्यक्तित्व नए दोस्त बनाने में आपकी मदद करेगा और आपके सम्पर्क में इज़ाफ़ा करेगा। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। आपके जीवनसाथी की कामकाज को लेकर व्यस्तता आपकी उदासी का कारण बन सकती है। स्वयं के लिए अच्छा समय निकालना बढ़िया रहेगा। आपको इसकी सख़्त ज़रूरत भी है। यदि आप अपने मित्रों को इसमें सहभागी बनाएँ, तो आनन्द दोगुना हो जाएगा।
कुम्भ राशि>>गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
आप आज ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें और आज के कामों को कल तक के लिए टाल दें। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ। योग ध्यान का सहारा लेना आज आपको मानसिक रुप से प्रबल बनाएगा।
मीन राशि>> दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
सेहत को देखभाल की ख़ास ज़रूरत है। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है। आज विदेश में रहने वाले किसी शख्स से आपको कोई बुरी खबर मिल सकती है।
✴️☘️ विशेष आग्रह ☘️✴️
अपने घर में बच्चों के साथ दैनिक पूजन ,भगवान की आरती, माता, पिता व गुरुजनों को प्रणाम करना व मस्तक पर तिलक एवं शिखा (चोटी) अवश्य धारण करायें व हिन्दू धर्म के संस्कार बच्चों को दें एवं शंखनाद करें और अपने पडोसी को व मित्रों को उपरोक्त संस्कार करने के लिए प्रेरित करें विशेष लाभ मिलेगा !
☘️🙏🏻आपका दिन मंगलमय हो🙏🏻☘️
🕉️ कुण्डली विचार, भविष्य की जानकारी, प्रश्न कुण्डली विचार हेतु सम्पर्क कर सकते हैं दक्षिणा आपकी इच्छानुसार गुगुल पे फोन नं0 9616515189पर,फ्री सेवा रविवार को 10बजे से रात्रि 10बजे तक 🕉️
⚛️⚛️⚛️🙏🏻🙏🏻⚛️⚛️⚛️
पंडित महेश मिश्र नैमिष धाम
कर्मकाण्ड मार्तण्ड
मडियाॅव थाने के पीछे सीतापुर रोड लखनऊ
☎️ संपर्क सूत्र
--- 9616515189
---- 8858445389
---- 05223174201📞🚩🚩 जय माँ ललिते 🚩🚩
⚛️⚛️ 🙏🙏 ⚛️⚛️
🔱🔱जय श्रीमहाकाल 🔱🔱
📢 विश्व पुरोहित पंचांग 📢
☸️☸️ अथ पंचांग ☸️☸️
दिनाँक 18/03/ 2023
🚩 दिन -- शनिवार / एकादशी तिथि, कृष्ण पक्ष, चैत्र मास 🚩
🙏गीता का श्लोक 🙏
🕉️ ॐ श्रीपरमात्मने नमः॥ 🕉️
🕉️अथ चतुर्थोऽध्यायः 🕉️
🙏 श्रीभगवानुवाच 🙏
श्लोक👉 न हि ज्ञानेन सदृशं पवित्रमिह विद्यते। तत्स्वयं योगसंसिद्धः कालेनात्मनि विन्दति॥
(गी0/04/38)
अर्थ 👉 इस मनुष्यलोक में ज्ञान के समान पवित्र करने वाला निसंदेह दूसरा कोई साधन नहीं है जिसका योग भली-भांति सिद्ध हो गया है वह कर्म योगी उस तत्वज्ञान को अवश्य स्वयं अपने आप में पा लेता है।
🕉️ तिथि -- एकादशी 11:16 तक तत्पश्चात द्वादशी
☸️ पक्ष ---------- कृष्ण पक्ष
☸️ नक्षत्र ---श्रवण 24:30 तक तत्पश्चात धनिष्ठा
☸️ करण ---- बालव 11:16 तक
☸️करण ----कौलव 21:44 तक
🕉️ योग ------ शिव 11:52 तक तत्पश्चात सिद्धि
☸️ वार ------ शनिवार
☸️मास ------- चैत्र मास
☸️चन्द्र राशि --- मकर
☸️सूर्य राशि ----- मीन
☸️ऋतु --------- बसंत
☸️आयन --------- उत्तरायण (दक्षिण गोल )
☸️ संवत्सर -------- नल
☸️विक्रम संवत --------2079
☸️शाके --------1944
☸️कलियुगाब्द -------5124
⚛️सूर्योदय का मान लखनऊ⚛️
🕉️सूर्योदय🌞06:13
🕉️ सूर्यास्त 🌕 18:16
☸️दिनमान ------ 12:03
☸️रात्रिमान ---------- 11:57
☸️चन्द्रास्त 🌚--- 14:35 (अगले दिन सुबह)
☸चन्द्रोदय 🌙--- 28:38
🌷🌷लग्न मीन 🌷🌷
ग्रह ✡️राशि ✡️अंश ✡️नक्षत्र
सूर्य -- मीन -- 02:57°-- पू० भाद्रपद
चन्द्र -- मकर --- 11:40°-- श्रवण मंगल --- मिथुन -- 02:17°-- मृगशिरा
बुध -- मीन --- 03:29°-- उ०भाद्रपद
गुरु -- मीन --- 21:36°-- रेवती
शुक्र--- मेष --- 07:07°-- अश्विनी
शनि-- कुम्भ ---07:02°--शतभिषा
राहु --मेष --10:28°-- अश्विनी
केतु --- तुला 10:28°-- स्वाती 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
राहुकाल ( सुबह ) 09:14 से 10:44 तक अशुभकारक
यमकाल 13:45 से 15:15 तक अशुभकारक
गुलिक काल 06:13 से 07:43 तक शुभकारक
अभिजित मुहूर्त 11:58 से 12:42 तक
♨️♨️ अग्निवास ज्ञान ♨️♨️
26+07+1 = 34 भागे 4 शेष 02 आकाशलोक में हवन के लिए अशुभकारक ❌❌
🔱🔱 शिव वास ज्ञान 🔱🔱
26+26+5= 57 भागे 7 शेष 01 कैलाशवासे शुभकारक ✅✅
✡️✡️दिशा शूल विचार✡️✡️ शनिवार को पूर्व दिशा की यात्रा नही करनी चाहिए अगर यात्रा अति आवश्यक हो तो लौंग अथवा कालीमिर्च खाकर यात्रा कर सकते हैं,, शनिवार को पश्चिम दिशा की यात्रा शुभकारी होती है। परन्तु गोधूलि बेला में यात्रा नहीं करनी चाहिए।
✡️आज क्या करें न करें ✡️
शनिवार को दाढी ,बाल व नाखून नहीं कटवाने चाहिए क्योंकि,,, ऐसा करने से मृत्यु का कारण होता है। 🌿
🌿(ब्रह्मवैवर्त पुराण में लेख)
परन्तु जो लोग स्वयं प्रतिदिन दाढ़ी बनाते हैं उन्हें कोइ दोष नहीं होता है,, और न ही कोई लाभ या हानि होती है ,,🌿
आज एकादशी तिथि है और एकादशी तिथि में चावल, लोबिया, मूँग की दाल, अंकुरित मूंग व सोयाबीन का सेवन वर्जित है ,,,, क्योंकि ऐसा करने से संतान का नाश होता है। 🌿 🔯 एकादशी व्रत आज🔯
🍀🙏 राशि फल 🍀🙏
मेष राशि>> चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ
सेहत अच्छी रहेगी। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही। किसी करीबी और पुराने मित्र से मिलकर आज आप अतीत के सुनहरे दिनों में खो सकते हैं।
वृष राशि>> ई, ऊ, ऐ, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। आप अपनी परेशानियों को भूलकर परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं; आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है। इंटरनेट सर्फ़िंग करना आपकी अंगुलियों की अच्छी वर्जिश करने के साथ-साथ आपके ज्ञान को भी बढ़ा सकता है।
मिथुन राशि>> का, की, कु, घ, ड, छ, के, को, हा
आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। अपने जीवनसाथी को सरप्राइज़ देते रहें, नहीं तो वह ख़ुद को आपके जीवन में महत्वहीन समझ सकता है। लोगों से दूरी बनाना कई बार जरुरी होता है लेकिन उन लोगों से दूरी न बनाएं जो आपके शुभचिंतक हैं।
कर्क राशि>> ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
घर और दफ़्तर में कुछ दबाव आपको ग़ुस्सैल बना सकता है। अगर आप यात्रा पर जाने वाले हैं तो अपने कीमती सामान का ध्यान रखें उसके चोरी होने की संभावना है। खासकर अपने पर्स को आज बहुत संभालकर रखें। कोशिश करें की कोई आपकी बातों या काम से आहत न हो और पारिवारिक ज़रूरतों को समझें। आज आपको निराशा हाथ लग सकती है, रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। अगर आप अपने जीवनसाथी की छोटी-छोटी बातों को नज़रअन्दाज़ करेंगे, तो उन्हें बुरा लग सकता है। संभव है कि आध्यात्मिकता की ओर तीव्र खिंचाव महसूस हो। साथ ही मुमकिन है कि किसी योग कैंप में जाना हो, किसी धर्मगुरू के प्रवचन सुनने का योग बने या फिर कोई आध्यात्मिक पुस्तक पढ़ें।
सिंह राशि>> मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा- लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी। आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं। आप जहाँ हैं वहीं रहेंगे, बावजूद इसके प्यार आपको एक नए और अनोखे लोक में ले जाएगा। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। आज आप महसूस करेंगे कि शादी का बंधन वाक़ई स्वर्ग में बनाया जाता है। आज ख्याली दुनिया में आप खोए रहेंगे, आपके इस व्यवहार से आपके घर वाले परेशान हो सकते हैं।
कन्या राशि>> टो, पा, पी, पू, ष, ड, ठ, पे, पो
आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। आज किसी पार्टी में आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जो आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए आपको अहम सलाह दे सकता है। जब निवेश करने का सवाल आपके सामने हो, तो स्वतन्त्र बनें और अपने फ़ैसले ख़ुद लें। किसी छोटी-मोटी बात को लेकर भी आपके प्रिय से आपकी नोंक-झोंक हो सकती है। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं। सितारे इशारा कर रहे हैं कि आज आप अपना दिन टीवी देखने में गुज़ार सकते हैं।
तुला राशि>> रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते
दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। आपके जीवनसाथी की सेहत आपको चिंता में डाल सकती है। आपकी मुलाक़ाता एक ऐसे दोस्त से होगी, जिसे आपका ख़याल है और जो आपको समझता भी है। खाली वक्त का सही इस्तेमाल करना आपको सीखना ही होगा नहीं तो जीवन में आप कई लोगों से पीछे रह जाएंगे। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है। बहुत सारे मेहमानों की आवभगत आपका मूड ख़राब कर सकती है। लेकिन अच्छी बात यह है कि आप कई पुराने दोस्तों से मिल सकते हैं।
वृश्चिक राशि>> तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे। यदि आप किसी खेल में महारत रखते हैं तो आज के दिन आपको वो खेल खेलना चाहिए।
धनु राशि>> ये, यो, भा, भी, भू, ध, फ, ढ, भे
ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें और सेहतमंद रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है और आप जानते हैं कि आपको कहीं-न-कहीं से शुरुआत करनी होगी- इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों को महसूस कर सकते हैं। किसी दोस्त की सहायता करके आज आप अच्छा महसूस कर सकते हैं।
मकर राशि>> भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
सेहत की तरफ़ ज़रा ज़्यादा ग़ौर करने की ज़रूरत है। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। आपका आकर्षक स्वभाव और ख़ुशमिज़ाज व्यक्तित्व नए दोस्त बनाने में आपकी मदद करेगा और आपके सम्पर्क में इज़ाफ़ा करेगा। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। आपके जीवनसाथी की कामकाज को लेकर व्यस्तता आपकी उदासी का कारण बन सकती है। स्वयं के लिए अच्छा समय निकालना बढ़िया रहेगा। आपको इसकी सख़्त ज़रूरत भी है। यदि आप अपने मित्रों को इसमें सहभागी बनाएँ, तो आनन्द दोगुना हो जाएगा।
कुम्भ राशि>>गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
आप आज ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें और आज के कामों को कल तक के लिए टाल दें। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ। योग ध्यान का सहारा लेना आज आपको मानसिक रुप से प्रबल बनाएगा।
मीन राशि>> दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
सेहत को देखभाल की ख़ास ज़रूरत है। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है। आज विदेश में रहने वाले किसी शख्स से आपको कोई बुरी खबर मिल सकती है।
✴️☘️ विशेष आग्रह ☘️✴️
अपने घर में बच्चों के साथ दैनिक पूजन ,भगवान की आरती, माता, पिता व गुरुजनों को प्रणाम करना व मस्तक पर तिलक एवं शिखा (चोटी) अवश्य धारण करायें व हिन्दू धर्म के संस्कार बच्चों को दें एवं शंखनाद करें और अपने पडोसी को व मित्रों को उपरोक्त संस्कार करने के लिए प्रेरित करें विशेष लाभ मिलेगा !
☘️🙏🏻आपका दिन मंगलमय हो🙏🏻☘️
🕉️ कुण्डली विचार, भविष्य की जानकारी, प्रश्न कुण्डली विचार हेतु सम्पर्क कर सकते हैं दक्षिणा आपकी इच्छानुसार गुगुल पे फोन नं0 9616515189पर,फ्री सेवा रविवार को 10बजे से रात्रि 10बजे तक 🕉️
⚛️⚛️⚛️🙏🏻🙏🏻⚛️⚛️⚛️
पंडित महेश मिश्र नैमिष धाम
कर्मकाण्ड मार्तण्ड
मडियाॅव थाने के पीछे सीतापुर रोड लखनऊ
☎️ संपर्क सूत्र
--- 9616515189
---- 8858445389
---- 05223174201📞
No comments