जाने क्यो हुआ प्रा०स्वा० केन्द्र मनियर के एल टी का स्थानान्तरण
मनियर बलिया ।प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मनियर पर एल टी की जगह एक प्राईवेट कर्मचारी के मरीज के खुन की जाँच करते सोशल साइटो पर हुए विडियो वायरल को पेपर में प्रमुखता से छापने पर सी एम ओ बलिया ने उक्त विडियो को संज्ञान में लिया व जांच के बाद एल टी मनियर को प्रा० स्वा० केन्द्र मुरली छपरा के स्थानान्तरित कर दिया जिससे प्रा०स्वा० केन्द्र पर हडंकम्प मच गया है । गौर तलब हो कि 24 फरवरी को सोशल साइट पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें एल टी की जगह प्राईवेट कर्मचारी खुन की जाँच करते हुए देखा जा रहा था वायरल विडियो को पेपर ने 25 फरवरी के अंक में प्रमुखता से छापा जिस पर सी एम ओ बलिया ने विडीओ की जाँच के बाद एल टी के पद पर मनियर में तैनात जयन्त कुमार को तत्काल प्रभाव से प्रा० सवा० केन्द्र मुरली के लिए स्थानान्तरित के लिए लिखित आदेश जारी कर दिया । सी एम ओ बलिया ने अपने पत्र मे लिखा है कि तत्कालिक प्रभाव से जनहित में प्रा० स्वा० केन्द्र मनियर पर तैनात एल टी जयन्त कुमार को प्रा० स्वा० केन्द्र मुरली छपरा बलिया पर रिक्त एल टी पद पर स्थान्तरित किया जाता है तत्काल कार्यभार से मुक्त होकर नवीन तैनाती स्थान पर योगदान प्रस्तुत कर कार्य सम्पादित करना सुनिश्चित करे । इनके वेतन आदि का भुगतान नवीन तैनाती स्थान से किया जायेगा । एल टी के स्थानान्तरित होने के आदेश पहुचते ही मनियर प्रा० स्वा० केन्द्र मनियर पर हड़कम्प मच गया ।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी
No comments