महथापार की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई
जय बजरंगबली रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता गंगापुर मनियर में विगत 19 मार्च से चल रहा है जिसका फाइनल मैच 24 मार्च को है ।इस प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग ले रही है। रविवार के दिन बलिया बहेरी एवं मऊ के बीच लीग मैच खेला गया जिसमें बलिया बहेरी ने निर्धारित 6 ओवर में 54 रन बनाकर जीत के लिए मऊ को 55 रन का लक्ष्य दिया लेकिन मऊ की टीम मात्र 27 रन में ही सिमट गई। दूसरा मैच छितौनी मनियर एवं रतसर के बीच खेला गया जिसमें छितौनी ने 45 रन एवं रतसर ने मात्र 29 रन बनाया छितौनी ने मैच जीत लिया ।इस प्रकार से बलिया बहेरी एवं छितौनी के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया जिसमें छितौनी ने 28 रन बनाय जिसको मात्र 2 ओवर में ही बलिया बहेरी की टीम ने लक्ष्य को पूरा कर जीत को हासिल करके क्वार्टर फाइनल मैच जीत लिया। अगले दिन सोमवार को नालेजबीन स्कूल जनुआन एवं मुड़ियारी के बीच लीग मैच खेला गया जिसमें नालेजबीन जनुवान ने 49 रन बनाए जवाब में उतरी मुड़ियारी की टीम मात्र 37 रन पर ही सिमट गई ।उसके बाद लीग मैच महथापार एवं हथौज के बीच खेला गया जो बहुत ही रोमांचक मैच रहा।महथापार की टीम ने 38 रन बनाया एवं जीत के लिए 39 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी हाथौज की टीम मात्र 36 रन बना पाई एवं 2 रन से मैच हार गई। फिर क्वार्टर फाइनल मैच नालेजबीन जनुवान एवं महथापार के बीच खेला गया जिसमें महथा पार की टीम ने 34 रन बनाया एवं ना लेजबीन जनुवान की 26 रन ही बना पाई एवं सभी खिलाड़ी ऑल आउट हो गए। इस प्रकार से सेमीफाइनल मैच में महथापार की टीम अपनी जगह बना ली। 2 दिनों के हुए मैच में बतौर मुख्य अतिथि कुंवर विजय सिंह पप्पू चेयरमैन भूमि विकास बैंक बांसडीह, रविंद्र कुमार हट्टी भावी प्रत्याशी अध्यक्ष पद सुभासपा नगर पंचायत मनियर,प्रधान रिंकू सिंह, प्रधान प्रतिनिधि रामदेव यादव, जिला पंचायत सदस्य विजय यादव ,समाजसेवी अभय सिंह सोनू, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पारसनाथ तिवारी रहे। सभी अतिथियों का आभार व्यक्त जय बजरंगबली क्रिकेट प्रतियोगिता के अध्यक्ष आर्यन सिंह टिंकू ने किया।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी
No comments