थाना दिवस पर जिलाधिकारी ने सुनीं लोगों की समस्याएं
बलिया। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने गढ़वार थाने में थाना दिवस पर लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने सभी लेखपालों को निर्देश दिया कि किसी भी मामले की जांच संयुक्त टीम बनाकर की जाए, जिसमें राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के लोग शामिल हो। लोगों की समस्याएं सुनते हुए उन्होंने पाया कि सर्वाधिक मामले राजस्व विभाग से संबंधित हैं, जिसमें आपसी मारपीट और जमीनी विवाद हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि थाना दिवस का महत्व तभी है जब समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए।
पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने भी सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी मामले की घटना मिलने पर तुरंत वहां पहुंचे और मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही करें। जो भी गलत पाया जाए उस पर कानूनी धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाए।
इस अवसर पर गढ़वार थाने के सभी पुलिस कर्मचारी और राजस्व विभाग के लेखपाल तथा कानूनगो उपस्थित थे।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments