Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बीआर सी दुबहड़ पर हमारे आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ संपन्न

 


*दुबहड़, बलिया।* बेसिक शिक्षा विभाग एवं बाल विकास परियोजना विभाग के सौजन्य से हमारे आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालयों से संबद्ध आंगनवाड़ी केंद्रों के कार्यकत्री एवं  उसी विद्यालय के नोडल अध्यापक तथा अभिभावकों का एक दिवसीय कार्यशाला बीआरसी दुबहड़ पर सोमवार के दिन आयोजित किया गया ।जिसका उद्घाटन दुबहड़ ग्राम सभा के ग्राम प्रधान प्रभात पांडे खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार झा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके किया। प्रशिक्षण में निपुण भारत अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल वाटिका स्थापित कर आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा एक में प्रवेश लेने के लिए  तैयार करके उनके अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने हेतु आवश्यक गतिविधि एवं 


 विभिन्न उपायों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर मुख्य रुप से दुबहड़ के ग्राम प्रधान प्रभात पांडे, खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार झा ,बाल विकास परियोजना की सुपरवाइजर विनीता श्रीवास्तव ,मंजू सिंह, शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अजीत कुमार पांडे, गणेशजी सिंह ,डॉक्टर अब्दुल, विद्यासागर गुप्ता,  नित्यानंद तिवारी, अल्ताफ अहमद, अमरेश ओझा ,राजेश पांडे ,महेश सिंह, अनिल श्रीवास्तव शशि कांत पांडे ,विजेता सिंह आदि लोग रहे।संचालन विद्यासागर गुप्ता ने किया इस अवसर पर शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयों द्वारा टी एल एम की प्रदर्शनी भी लगाई गई जो काफी सराहनीय रही।

रिपोर्ट -नितेश पाठक

No comments