Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बहेरी बलिया एवं महथापार की टीम फाइनल में पहुंची



 

मनियर बलिया। मनियर के गंगापुर में चल रहे जय बजरंगबली रात्रिकालीन शार्ट बाउन्ड्री  क्रिकेट प्रतियोगिता मैच   बृहस्पतिवार की रात सेमीफाइनल मैच बलिया बहेरी बनाम बलिया रामलीला मैदान के बीच हुआ जिसमें बलिया बहेरी की टीम निर्धारित ओभर में  50 रन बनाकर बलिया रामलीला मैदान की टीम को जीत के लिए 51 रन का लक्ष्य दिया लेकिन बलिया बहेरी की अच्छी फील्डिंग एवं बॉलिंग के चलते बलिया रामलीला मैदान की टीम मात्र 34 रन पर ही सिमट गई। दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच असना एवं किकोढ़ा के बीच खेला गया जिसमें असना की टीम 41 रन बनाई एवं किकोड़ा की टीम 34 रन पर ही सिमट गई ।इस प्रकार से असना की टीम सेमीफाइनल के लिए चयनित हो गई।फिर सेमीफाइनल मैच असना बनाम महथापार के बीच खेला गया जिसमें महथापार की टीम ने 54 रन बनाए जबकि असना की टीम मात्र  37 रन ही बना पाई ।इस प्रकार से महथापार की टीम फाइनल के लिए चयनित हो गई ।शुक्रवार की रात फाइनल मैच बलिया बहेरी एवं महथापार के बीच खेला जाएगा। बृहस्पतिवार की रात इन मैचों का उद्घाटन फीता काटकर क्रमश: बिहारी सिंह रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर सीआरपीएफ, पिंटू सिंह पहलवान,दैनिक जागरण के पत्रकार  शिवजी उपाध्याय  एवं सतेन्द्र उर्फ मंटू तिवारी यूपीपी ने किया ।कार्यक्रम के आयोजक आर्यन सिंह टिंकू अध्यक्ष जय बजरंगबली रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता एवं सत्यानंद ब्राह्मण ने सब के प्रति आभार व्यक्त किया।


रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments