जाने क्यो ?घेरा डालो डेरा डालो के तहत माले कार्यक्ताओ ने विधुत उपकेन्द्र मनियर पर धारना दिया
मनियर बलिया । पुर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार भाकपा माले द्वारा विद्युत विभाग के खिलाफ घेरा डालो डेरा डालो के तहत सोमवार को चान्दूपाकड़ से जूलूस निकाल कर नगर भ्रमण करते हुए विद्युत उपकेंद्र मनियर पर धरना प्रदर्शन किया। तथा अपनी मांगों को लेकर विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे।समाचार लिखे जाने तक कोई अधिकारी नहीं पहुचे । धारना के दौरान भाकपा माले नेता श्री राम चौधरी ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा जनता से हो रही लूट व शोषण के खिलाफ लगातार हमारी पार्टी आंदोलन कर ज्ञापन दिया जा रहा है उच्च अधिकारीयो द्वारा अश्वासन भी मिलता है लेकिन बिजली विभाग की कानों तक जूं तक नहीं रेंगती है। ऐसे में हमारी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर के माध्यम से सात सूत्रीय मांग पत्र कर रही है । लेकिन जनता की आवाज को सरकार के अधिकारी व कर्मचारी दबाने में लगे हैं।
माले नेताओं की मांग है कि बिना मीटर रिडिंग का फर्जी बिल भेजना बंद हो, बिजली चेकिंग के दौरान हुए फर्जी मुकदमा वापस हो, बकाया वसूलने में प्रताड़ना व कनेक्शन काटना बंद हो, गरीबों का बिजली बिल माफ हो, बिजली चेकिंग के दौरान काटें गए तार वापस हो, भ्रष्ट व लापरवाह कर्मचारियों व अधिकारियों का तबादला किया जाए तथा आवेदन के तत्काल बाद उपभोक्ता को कनेक्शन देकर मीटर लगाया जाय। सहित आदि मांगें रही। इस मौके पर भुवाल आनंद, भागवत बिंद, नियाज़ अहमद, वशिष्ट राजभर, राधेश्याम चौहान, शम्भू नाथ, लाल साहब, रेखा पासवान, सुभाष राजभर, अशोक राम, राजकुमारी, हरिशंकर प्रजापति, राघवेन्द्र, रामप्रवेश शर्मा, लक्ष्मण यादव रहे। अध्यक्षता लीलावती देवी व संचालन बसंत कुमार उर्फ मुन्नी सिंह ने किया।
रिपोर्टप्रदीप कुमार तिवारी
No comments