श्रीराम जन्मोत्सव सत्संग समारोह के प्रवचन मंच का हुआ उद्घाटन.
जलालपुर |प्रखंड के जलालपुर उच्च विद्यालय के प्रांगण में श्री राम जन्मोत्सव सत्संग समारोह के 28वे वार्षिकोत्सव समारोह के प्रवचन मंच का उद्घाटन किया गया| उद्घाटन जनक पांडेय पूर्व वी सी केंद्रीय विश्वविद्यालय बिहार व श्रीमती उर्मिला पांडेय. संस्थापिका शिव प्रसाद हरदेव चंद्रदेव स्मृति सेवा न्यास बिशुनपुरा ,व संत दामोदर दास जी महाराज ने संयुक्त रूप से किया| उपस्थित अतिथियों का स्वागत पंडित विनोद मिश्र ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से किया|30 मार्च तक चलने वाले सत्संग समारोह में देश के कोने कोने से कथा वाचक पहुंचे हुए है|जिनमे अखिलेश मणि शांडिल्य ,गुप्तेश्वर पांडेय पूर्व डी जी पी डा मदन मोहन मिश्रा ,कुमारी प्रिया अनिल शास्त्री ,वंदना शास्त्री शामिल हैं| मंच संचालन पं विमल तिवारी ने किया |सत्संग समारोह के दिवा काल में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल मस्तीचक द्वारा दो दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है| निशुल्क लेंस भी लगाने की व्यवस्था की गई है| 24मार्च तक चलने वाले इस नेत्र जांच में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल की पूरी चिकित्सीय टीम उपस्थित हो रही है| वही 25 मार्च से लेकर 27 मार्च तक एशियन.हास्पिटल पटना द्वारा संपूर्ण स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की गई है| इस आशय की जानकारी देते हुए आयोजन कर्ता सदस्य प्रशांत तिवारी व मणीन्द्र पांडेय ने बताया कि यज्ञ की पूर्णाहुति 30 मार्च को भंडारे के साथ की जाएगी|
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments