Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पूर्व प्रधान स्व० सुशील सिंह की छठवीं पुण्य तिथि पर साढ़े सात लाख की लागत से निर्मित निशुल्क ओपेन व्यायामशाला का का हुआ उद्घाटन


 

रेवती ( बलिया):स्थानीय ब्लाक के पचरुखा ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान व समाजसेवी स्व. सुशील सिंह की छठवीं पुण्य तिथि पर उनके पुत्र अभिषेक सिंह व भतीजे एडीआरएम रेलवे मुरादाबाद निर्भय नारायण सिंह के सौजन्य से मां पचरूखा देवी गायघाट के मंदिर प्रांगण में साढ़े सात लाख रुपए की लागत से निर्मित निःशुल्क ओपेन व्यायामशाला का उद्घाटन स्व. सुशील सिंह की पत्नी व पूर्व प्रधान चंद्रावती देवी द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राणा प्रताप यादव दाढ़ी ने कहा कि स्व. सुशील सिंह प्रधान के साथ समाजसेवी भी थे । गांव क्षेत्र के लोगों की सेवा के लिए आजीवन समर्पित रहे। उनके परिजनों द्वारा समर्पित नि:शुल्क ओपेन व्यायामशाला क्षेत्र के बड़े बुजुर्गो के साथ नव युवकों के स्वस्थ्य के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। पूर्व प्रधान उदय सिंह ने उनकी स्मृति में किए गए इस पुनीत कार्य को उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताते हुए भावी पीढ़ी को इससे प्रेरणा लेने की अपील की। समारोह को विजय प्रताप सिंह, के डी मिश्र, संदीप ओझा, अरविंद गांधी,प्रधान अर्जुन चौहान, आशुतोष सिंह लालू आदि ने संबोधित किया। इसके जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि  राजकिशोर यादव,  समाजसेवी संजय सिंह,मांडलू सिंह, कौशल सिंह, युवराज सिंह आदि ने उनकी फोटो प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की। 


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments