विद्यालय में हुआ चहक कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने प्रस्तुत की सांस्कृतिक कार्यक्रम
*दुबहर, बलिया।* निपुण भारत अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालयों में चलाए जा रहे चहक कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को शिक्षा क्षेत्र दुबहड़ के प्राथमिक विद्यालय दादा के छपरा पर चहक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों एवं उनके अभिभावकों के साथ शिक्षकों ने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा नशा उन्मूलन ,दहेज प्रथा एवं जल के सदुपयोग पर आधारित उनकी रचनाएं एवं गीत सुनकर भाव विभोर हो गए। इस दौरान विद्यालय में उपस्थित अभिभावकों ने अपने - अपने बच्चों की प्रगति के विषय में समस्त शिक्षकों से वार्ता कर उनके पठन पाठन और दिनचर्या पर चर्चा की। इस दौरान विद्यालय परिवार की ओर से उत्कृष्ट छात्र छात्राओं के साथ ही जिम्मेदार अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती मांद्री सिंह ,सोनी सिंह, रागिनी दुबे, जूली राय, इंदु भूषण मिश्रा, संतोष कुमार वर्मा, रणजीत सिंह , बिंदु पांडे एवं डिंपल सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट:- नितेश पाठक
No comments