बलिया ने बांसडीह एवं सिकंदरपुर को हराया
मनियर बलिया। मनियर के गंगापुर में चल रहे जय बजरंगबली रात्रिकालीन शार्ट बाउन्ड्री क्रिकेट प्रतियोगिता बुधवार की रात लीग प्रतियोगिता नेहता सीवान कला एवं बांसडीह के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर नेहता ने बैटिंग करने का निर्णय लिया तथा निर्धारित 6 ओवर में 51 रन बनाकर जीत का लक्ष्य रखा ।जवाब में उतरी बांसडीह की टीम ने मैच को बहुत ही रोचक बना दिया। मैच को जीतने के लिए चौकों की बौछार कर दी ।एक ही ओवर में चार चौके राजा एवं विक्रम की जोड़ी ने लगाकर लक्ष्य को पूरा कर लिया और इस प्रकार से बांसडीह की टीम क्वार्टर फाइनल के लिए चयन कर ली गई। दूसरे लीग मैच सिकंदरपुर एवं बलिया के बीच खेला गया। टास जीतकर बलिया की टीम ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 6ओवर में 47 रन बनाया एवं सिकंदरपुर की टीम को जीत के लिए 48 रन का लक्ष्य दिया लेकिन बलिया के टीम के जगमोहन के बाल का सामना करने में सिकंदरपुर की टीम अक्षम रही और निर्धारित 6 ओवर में29 रन ही बना पाई। जगमोहन ने बालिंग करते हुए कई विकेट लिए। क्वार्टर फाइनल मैच बांसडीह एवं बलिया के बीच खेला गया जिसमें बलिया की टीम ने बांसडीह के टीम के समक्ष 58 रन का स्कोर खड़ा किया ।जवाब में उतरी बांसडीह की टीम 40 रन पर ही सिमट गई। इस प्रकार से बलिया की टीम सेमीफाइनल के लिए चयन हो गई । इस बीच सारे मैच मे फीता काटकर क्रमश:वीरेंद्र सिंह पत्रकार, सत्येंद्र पाठक प्रधान , रामसागर राजभर पूर्व प्रधान प्रतिनिधि ,परमात्मा गोंड़ पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी वार्ड नंबर 15, सुनील यादव पूर्व प्रधान प्रत्याशी सरवार ककरघट्टी रहे।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी
No comments