डीएम ने जननायक चंद्रशेखर हॉस्पिटल का लिया जायजा
बलिया। तहसील बेल्थरारोड के अंतर्गत इब्राहिमपट्टी में स्थित जननायक चंद्रशेखर हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टिट्यूट में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान का जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने गुरुवार को फीता काटकर शुभारंभ किया।
जिसमें डायलिसिस, आईसीयू वार्ड, कार्डियोलॉजी, आहार बिहार, मेडिसिन, नेत्र रोग, दंत रोग, न्यूरोलॉजी, स्त्री एवं प्रसूति, बाल रोग, हड्डी रोग, फार्मेसी, जनरल वार्ड, पूछताछ केन्द्र, इमरजेंसी वार्ड का जायजा लिया। इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों एवं उसमें लगें जांच मशीनों की विधिवत जानकारी ली, और हॉस्पिटल के आस पास में बने हालो का जायजा लिया। साथ ही डॉक्टर संजय सिंह से हॉस्पिटल, मरीजों एवं अन्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। निरीक्षण में एसडीएम अनवर रासित फारुखी एवं सभी डॉक्टर उपस्थित रहे।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments