Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या


 



रतसर ( बलिया ):गड़वार थाना क्षेत्र के बदनपुरा गांव में बृहस्पतिवार को घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने लोगों की मदद से शव को उतारकर अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार पूजा देवी (25) पत्नी जितन राम ने वृहस्पतिवार को सुबह घर पर चादर का फंदा बनाकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि मृतका पूजा देवी सुबह अपने मायके में फोन कर बात किया और फोन पर ही कुछ ऐसी बात हुई कि बात करते - करते फोन को क्षतिग्रस्त कर दिया। दोबारा मायके वालों ने फोन कर पूजा से बात करने की कोशिश की लेकिन फोन नाट रिचेवल बताने लगा। फोन से सम्पर्क न होने पर मायके वालों ने पूजा के पड़ोसी के यहां फोन कर संपर्क साधने की कोशिश की तथा उससे बात कराने के लिए कहा। जब तक फोन लेकर पड़ोसी पूजा के घर पहुंचे तब तक वह फांसी लगा चुकी थी। गांव वालों ने खिड़की तोड़कर इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए और वहां से जानकारी लेकर वापस लौट गए। गौरतलब है कि मृतका परिवार में अकेली रहती रहती थी। गर्भवती होने के बाद मृतका का पति उसे छोड़कर बाहर चला गया और जीवन-भरण के लिए पैसा नही भेजता था जिससे वह परेशान रहती थी। एक छोटा बच्चा होने के कारण वह हमेशा परेशान रहती थी। खाने- पीने की समस्या होने पर मायके चली गयी थी। और तीन दिन पूर्व वह वापस ससुराल लौटी थी।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments