रोजगार सेवक लापता , परिजन परेशान
दुबहर । क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगवा की रोजगार सेवक श्रीमती सीमा देवी सोमवार से लापता है । हालांकि इस मामले में दबहर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी है । ज्ञात हो कि नागवा ग्राम पंचायत की रोजगार सेवक सीमा देवी पुत्री सरल पासवान सोमवार के दिन दुबहर ब्लॉक मुख्यालय पर मीटिंग में गई थी लेकिन उसके बाद घर वापस नहीं लौटी । इस संदर्भ में सीमा देवी के पिता सरल पासवान ने बताया कि मुझे तो अपनी बेटी के अपहरण की आशंका जाहिर हो रही है । क्योंकि मैंने अपनी पुत्री की शादी लगभग 15 साल पहले बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के सराक गांव में पिंटू पासवान के साथ किया था । जहां पर मेरे पुत्री के जेठ एवं उनके पटीदार बराबर जमीन के विवाद को लेकर उसे तंग किया करते थे । जिसके कारण वह किसी तरह जान बचाकर मेरे यहा आ गयी जो कुछ समय से मायके में ही रह कर रोजगार सेवक का काम करती थी । लेकिन जमीनी विवाद होने के कारण उसके ससुराल वाले उससे खुन्नस रखते थे वह उसका ब्लॉक और जिला मुख्यालय पर पीछा करते भी देखे गए थे । सरल पासवान ने आरोप लगाया कि उन्हीं लोगों ने मेरे पुत्री को कहीं गायब कर दिया है । उन्होंने जिले के आला अधिकारियों से गुहार लगाया है कि उनकी पुत्री की सही वापसी कराई जाए । ज्ञात हो कि सीमा देवी के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं उनके पति बाहर कहीं प्राइवेट नौकरी करते हैं । लेकिन घटना की सूचना मिलते ही वह भी अपने गांव आ गए हैं इस तरह रोजगार सेवक के गायब होने की चर्चा क्षेत्र में जोर शोर से है।
रिपोर्ट:- नितेश पाठक
No comments