प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी एवं पुतला दहन करने के आरोप में "आप" के छह नेताओं पर मुकदमा दर्ज
रतसर (बलिया):प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ईडी एवं सीबीआई का प्रतीकात्मक पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन एवं नारेबाजी करने के मामले में गड़वार थाने में आम आदमी पार्टी (आप) के छः नेताओं के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी आर.के.सिंह की तहरीर पर वृहस्पतिवार की रात "आप" नेता विपिन तिवारी नगर पंचायत चेयरमैन प्रत्याशी रतसर, जिला उपाध्यक्ष रामदरश यादव,फेफना विधान सभा अध्यक्ष यादवेन्द्र वर्मा,ऊषा राय,अमर नाथ यादव एवं श्रवण विश्वकर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वृहस्पतिवार को दिन में11 बजे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय नगर पंचायत स्थित गांधी आश्रम चौराहे पर प्रधानमंत्री,ईडी एवं सीबीआई का प्रतीकात्मक पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन एवं नारेबाजी की थी। बताते चले कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने शराब घोटाले में पुछताछ के बाद रविवार को गिरफ्तार कर लिया था। उनकी गिरफ्तारी का विरोध कर रहे आप सांसद संजय सिंह,मंत्री गोपाल राय सहित कई पाषर्दों को फतेहपुर बेरी थाने में गिरफ्तार किया गया था ।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments