आंगनबाडी़ कार्यकर्तियो द्वारा पोषण पखवाड़ा की रैली निकाली गई।
मनियर बलिया ।बाल विकास परियोजना कार्यालय मनियर पर सोमवार की शाम को पोषण पखवाड़ा रैली का आयोजन किया गया । ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मनियर कन्हैया सिंह व सीडीपीओ पूनम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली पुरे मनियर में भ्रमण की।बताया गया कि पोषण पखवाड़ा 20 मार्च से 3 अप्रैल तक मनाया जाएगा ।उक्त आशय की जानकारी सीडीपीओ पूनम सिंह ने दी। पोषण पखवाड़ा का मुख्य तीन थीम है कि मोटा राशन के उपयोग हेतु प्रोत्साहित करना। स्वस्थ बालक बालिका प्रतिस्पर्धा का आयोजन करना ।सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों को प्रोत्साहन देना। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बच्चों की लंबाई ऊंचाई तथा वजन लेते हुए पोषण ट्रेकर पर फीड करना है जिससे ड्राई राशन का वितरण किया जाय। रैली में लिपिक प्रमोद अस्थाना ,मुख्य सेविका रेखा वर्मा व उषा देवी , सुनीता तिवारी, रेखा सिह, रीता सिह, रेनुका पाठक ,वीना पाठक, संजु गुप्ता, पिंकी यादव आदि मौजूद रही।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी
No comments