बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया योगा व ध्यान शिविर का उद्घाटन
हल्दी।श्री रामचन्द्र मिशन के तत्वाधान में शुक्रवार को सीताकुंड स्थित प्राथमिक विद्यालय पर तीन दिवसीय ध्यान व योग शिविर का अयोजन किया गया है।जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी मणिराम सिंह ने किया।इस अवसर पर योगा प्रशिक्षक रत्नेश तिवारी ने योगा व ध्यान की महता का विस्तृत उल्लेख किया।साथ ही बताया कि प्राथमिक विद्यालयों में योग एवं ध्यान को ब्यापक रूप से प्रसारित किया जायगा। शिविर की अध्यक्षता बेलहरी के प्रधान संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश पाण्डेय ने की।इस दौरान कमलेश यादव,ओमप्रकाश,सन्तोष कुमार,अशोक तिवारी,सी एल तिवारी,शशिकांत ओझा,सजंय जी,रामउदय सिंह, संतोष सिंह,हरेराम शर्मा,रजनीश शिवम्, हीरालाल एवं समस्त हार्ट फुलनेश बालिया की टीम उपस्थित रही।इस कार्यक्रम का संचालन हार्ट पुल्कलनेश के केन्द्र व्यवस्थापक सुरेश कुमार उपाध्याय ने किया।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments