Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

फाइनल मैच में बहेरी बलिया की टीम ने महथापार को हराकर शील्ड पर कब्जा जमाया

 




मनियर बलिया। मनियर के गंगापुर में चल रहे जय बजरंगबली रात्रिकालीन शार्ट बाउन्ड्री  क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच महथापार एवं बलिया (बहेरी) के बीच शुक्रवार की रात्रि को खेला गया। टास जीतकर बलिया (बहेरी) के कप्तान आशुतोष ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 12 ओवर  में बलिया की टीम ने 82 रन बनाए एवं जीत के लिए 83 रन का लक्ष्य महथापार की टीम को दिया ।जवाब में उतरी महथा पार की टीम के गोलू ,भोलू तथा रुस्तम  रहीम की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया। 6 ओभर में 40 रन बना दिए लेकिन बाद में बलिया की टीम की जबरदस्त फील्डिंग के चलते महथापार की टीम  निर्धारित ओवर में 70 रन से ही संतोष करना पड़ा इस तरह से  बलिया की टीम 12 रन से मैच जीत कर शिल्ड पर कब्जा कर लिया  ।मैन ऑफ द मैच का खिताब बलिया के आशिफ को, मैन ऑफ द सीरीज का खिताब महथापार के रहीम को 36 रन बनाने एवं 6 विकेट लेने पर एवं बेस्ट बैट्समैन का खिताब बलिया के जगमोहन सिंह एवं बेस्ट बॉलर का खिताब 9 विकेट लेने पर प्रशांत सिंह को तथा बेस्ट फील्डर का खिताब वसीम को मिला। विजेता टीम को 7777 रुपए एवं ट्राफी तथा उपविजेता टीम को 4444रुपये  एवं ट्राफी  दिया गया ।समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक केतकी सिंह के पति शांति स्वरूप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह एवं मैच के उद्घाटन कर्ता पीसीएस अधिकारी सतीश सिंह एवं एसएचओ मनियर प्रवीण सिंह रहे। एंपायर की भूमिका में मुकेश एवं जयशंकर तिवारी रहे  उद्घोषक कार्य  राजेश दुबे एवं इरशाद अहमद न् किया ।मंच पर मौजूद राजेश सिंह प्रधान ,योगेंद्र सिंह, प्रधान प्रतिनिधि रामदेव यादव ,सोनू यादव ,लव कुमार सिंह, उदय नारायण यादव ,पप्पू सिंह, वीरेंद्र सिंह पत्रकार, पारसनाथ तिवारी, विजेंद्र सिंह सहित आदि लोग रहे ।कार्यक्रम के आयोजन समिति में सत्यानंद ब्राम्हण ,चंदन सिंह, नेहाल सिंह, गुलगुल तिवारी , हसमुद्दीन खान, अजय तिवारी, महेश तिवारी पंकज तिवारी, मनोज तिवारी, अनूप लहरी, चंदन तिवारी,बब्लू सिंह ,संजीव सिंह, उपेंद्र तिवारी, आकाश तिवारी, आकाश सिंह, मोहन तिवारी ,रवि कुमार सिंह,कमलेश तिवारी सहित आदि लोग रहे। कमेटी के अध्यक्ष आर्यन सिंह टिंकू ने सभी खिलाड़ियों, आयोजन समिति के सदस्यों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि आप सभी लोगों के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल रहा तथा उम्मीद करता हूं कि आगे भी कार्यक्रम को कराने में आप लोगों का भरपूर सहयोग मिलता रहेगा।

रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments