बड़ौदा ग्रामीण बैंक दत्तहां के प्रबंधक ने ग्राहक सेवा केन्द्र का किया उद्घाटन
रेवती ( बलिया):स्थानीय नगर के गुदरी बाजार में गुरुवार को आयोजित एक समारोह में बड़ौदा ग्रामीण बैंक दत्तहां शाखा से संबद्ध ग्राहक सेवा केन्द्र का दत्तहा व मिश्रौली बैंक के शाखा प्रबंधक द्वय अतुल गुप्ता व शिवजी केशरी द्वारा फीता काटने के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया। अपने संबोधन में दत्तहा शाखा के प्रबंधक गुप्ता ने कहा कि ग्राहक सेवा के संचालन से जरूरत मंद बैंक उपभोक्ताओं को दिन में किसी समय रूपए मिल जाता है। बैंक शाखा में अनावश्यक भीड़ व लोड कम रहता है।
इस दौरान अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य सभा जनपद बलिया के जिलाध्यक्ष मनोज केशरी, बिरजू केशरी, राजेश गुप्ता, अनिल कुमार केशरी, बीरबहादुर केशरी, शंकर जी,ओम जी, सुनील, पप्पू, महाबीर, पंकज, धनंजय केशरी आदि मौजूद रहे। प्रो. सूरज केशरी ने समस्त आगंतुकों व उपस्थित लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments