पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला में सैकड़ों पशुओं का हुआ नि:शुल्क इलाज
दुबहड़/बलिया। विकासखंड दुबहड़ अंतर्गत ग्राम पंचायत बजहा में गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला सह शिविर का आयोजन किया गया। मेला सह शिविर में सैकड़ों छोटे-बड़े पशुओं का टीकाकरण एवं इलाज कर दवाओं का वितरण किया गया। सर्वप्रथम पशु आरोग्य मेला सह शिविर का शुभारंभ ग्राम प्रधान प्रतिभा तिवारी ने गो पूजन एवं फीता काटकर किया। इस मौके पर डॉ सुनील कुमार ने बताया कि पशुपालक अपने पशुओं को आहार में संतुलित भूसा-दाना, खली-चोकर आदि के साथ-साथ हरा चारा भी अवश्य खिलाएं। गर्मी बढ़ने के साथ साथ हम स्वयं का तो देखभाल करते हैं। लेकिन अपने अनबोलता पशुओं के समुचित देखभाल नहीं करने से उनमें विभिन्न प्रकार के रोग हो सकते हैं। पशुओं को उच्च उष्मीय तनाव अर्थात हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए उन्हें हमेशा छायादार स्थानों पर बांधें। वातावरण में जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है, वैसे वैसे दुग्ध उत्पादन की क्षमता में भी गिरावट आने लगती है। विशेषकर गर्मी के दिनों में समय-समय पर पशुओं को ठंडा पानी पिलाते रहें। कई प्रकार के मक्खियों एवं मच्छरों के काटने से भी पशुओं में विभिन्न प्रकार के घातक रोग पैदा होते हैं। अतः मक्खियों एवं मच्छरों से बचाव के लिए पशुशाला के आसपास साफ-सफाई का ध्यान देते हुए पानी में फिनायल आदि मिलाकर छिड़काव करते रहें। इस मौके पर डॉ मंतराज यादव, पशुधन प्रसार अधिकारी अनिल प्रसाद, चीफ फार्मासिस्ट ऋषि प्रकाश आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:- नितेश पाठक
No comments