Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कैशपार माईक्रो क्रेडिट का वित्तीय कार्यशाला आयोजित




जलालपुर| कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट संस्था द्वारा अपनी महिला सदस्यों को वित्तीय जागरूकता तथा उनके हितों  (ब्याज दर, ऋण पर लगने वाले पूरे खर्चो, आचार संहिता एवं शिकायत निवारण प्रक्रिया) को ध्यान में रखते हुए RBI द्वारा जारी नए  दिशानिर्देश के बारे में जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन जलालपुर बाजार पर किया गया| इसमे बताया गया कि  कैशपॉर हमेशा से ही गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली महिलाओं को वित्तीय सहायता के साथ स्वास्थ्य एवम् शिक्षा की सुविधाएँ भी प्रदान करती है, जिससे सदस्यों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के साथ-साथ वह अपने परिवार की बीमारी और बच्चो के शिक्षा पर ध्यान दे सकें और अपने जीवनस्तर को ऊपर उठा सकें | कैशपॉर  प्रति वर्ष ऐसे कार्यशाला का आयोजन करती है |  इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में थाना प्रभारी जलालपुर राणा प्रताप सिंह ने भी सदस्य महिलाओं को जागरुक किया और अन्य जानकारी दी |मौके पर  आंचलिक प्रबंधक हृदय नारायन मौर्या,ए आर ओ  विमल कुमार,सी एच आई बी  सर्वेश सिंह,सी एच आई बी  इनु गिरी,एच ई एस एच  सुमित कुमार, सैलेंद्र कुमार तिवारी व शाखा के सभी स्टाफ  सहित सैकड़ो अन्य  उपस्थित थे|



रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments