उगते सूर्य को अर्घ्य देकर चैती छठ का हुआ समापन
रेवती (बलिया):लोक आस्था के महापर्व चैती छठ का मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रती महिलाओं ने समापन किया।
इसके पूर्व सोमवार की शाम नगर के बड़ी बाजार शिवाला, महादेव स्थान, उत्तर टोला पुल के समीप चैती छठ पर्व बड़ी संख्या में महिलाओं ने श्रद्धापूर्वक छठी मईया का पूजन कर अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य दिए।
इस दौरान नगर के समाजसेवी कनक पांडेय, अभिज्ञान तिवारी, मांडलू सिंह, बबलू पांडेय, महेश तिवारी आदि ने व्रती महिलाओं से आशीर्वाद व सहयोग की कामना की ।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments