पचरूखा देवी के मंदिर परिसर में आयोजित रामनवमी के मेले में दर्शन पूजन के लिए उमड़ा जनसैलाब
रेवती (बलिया):नगर क्षेत्र में रामनवमी का पर्व श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया। गायघाट स्थित सुप्रसिद्ध मां पचरूखा देवी के मंदिर, शोभनाथपुर में शोभनथही माता, नगर के भटवलिया में काली माता के दर्शन पूजन के लिए सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
चैत्र नवरात्र के अवसर पर पचरुखा देवी के मंदिर में आयोजित एक दिवसीय रामनवमी मेला में नगर सहित दियरांचल के दर्जनों ग्राम सभाओं के हजारों लोगों ने मां का दर्शन पूजन कर अपने अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। मेला में लगें झूले, व मीना बाजार में भीड़ के दबाव को देखते हुए इंस्पेक्टर सोनू कुमार, एस आई धर्मेन्द्र दत्त मय पुलिस फोर्स व आयोजन समिति के सदस्यों को दिन भर कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान जिला पंचायत के सदस्य प्रतिनिधि राणा प्रताप यादव दाढ़ी, प्रधान आशुतोष सिंह लालू, अर्जुन चौहान, समाजसेवी संजय सिंह, मनोज सिंह, पूर्व प्रधान विजय सिंह, सुरेंद्र सिंह, मन्नू सिंह, कनक पांडेय,मांडलू सिंह, अभिज्ञान तिवारी, पप्पू पांडेय, राजेश पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments