परशुराम युवा मंच के मंत्री एवं समाजसेवी की माता का निधन,शोक
रतसर(बलिया):परशुराम युवा मंच के मन्त्री एवं युवा समाजसेवी मसहां गांव निवासी आशीष मिश्रा की माता इन्द्रावती देवी (60) का निधन बृहस्पतिवार की रात हो गया। उनका अंतिम संस्कार महाबीर घाट पर किया गया। बताया जाता है कि वह गंभीर रोग से पीड़ित थी। जिनका इलाज वाराणसी के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। उनके निधन पर जनऊबाबा साहित्यक संस्था " निर्झर ", परशुराम युवा मंच एवं बीएसएस के सदस्यों ने शुक्रवार को हनुमत सेवा ट्रस्ट जनऊपुर के परिसर में शोक सभा आयोजित कर गहरी संवेदना व्यक्त की। शोक सभा में परशुराम युवा मंच के अध्यक्ष सक्षम पाण्डेय,बीएसएस के प्रदेश महासचिव राजेश मिश्रा,साहित्यिक संस्था निर्झर के संयोजक धनेश पाण्डेय,प्रेम नारायन पाण्डेय,पूर्व प्रधान राजेश पाण्डेय,मनोज कुमार मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments