कर्नाटक के किष्किंधा से चला हनुमत दिग्विजय रथ यात्रा का मनियर में हुआ जोरदार स्वागत
मनियर बलिया।कर्नाटक के किष्किंधा से चला हनुमत दिग्विजय रथ यात्रा बृहस्पतिवार को मनियर पहुंचने पर गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया। शंकराचार्य परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप महाराज के नेतृत्व में हनुमत दिग्विजय रथयात्रा किष्किंधा से चला जो भारत भ्रमण के बाद भगवान राम की नगरी अयोध्या में पहुंचेगा ।कहीं राम चरित मानस को जलाया जा रहा है । रथ पर राम दरबार ,शिव दरबार एवं मां अंजना के साथ हनुमान जी का मंदिर विराजमान है। स्वामी आनंद स्वरूप महाराज जब मनियर बस स्टेशन पर पहुंचे तो वहां स्थित शिव मंदिर एवं हनुमान मंदिर में मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना किया एवं हनुमान जी के मूर्ति के सामने नतमस्तक हुए। स्वामी आनंद स्वरूप महाराज ने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र घोषित होगा विधर्मियों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए यह रथ यात्रा निकाला गया है। हनुमान जी इन पर गद्दा चलाएंगे और उनका सर्वनाश होगा।रथ एवं साधु संतों का स्वागत करने वालों में शिवानंद गिरि, श्री निवास मिश्रा, कन्हैया सिंह, वशिष्ठ उपाध्याय , अक्षयबर तिवारी, रमेश पांडेय, टुनटुन सिंह, विनय सिंह ,शुभम प्रताप सिंह, पंकज उपाध्याय ,भवानी सिंह, कन्हैया पासवान सहित आदि लोग रहे।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी
No comments