इलेक्ट्रिक व दोहरीकरण होने का खामियाजा भुगत रहें हैं रेवती नगर व क्षेत्रवासी
रेवती (बलिया):छोटी लाइन थी तब भी रेवती रेलवे स्टेशन पर सुविधाएं थी। बड़ी लाइन बनने के बाद भी पुरानी सुविधाएं बरकार रही। यही नही लोगों की मांग पर छपरा दुर्ग सारनाथ व उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित हुआ। किन्तु जैसे ही इलेक्ट्रिक विद्युतीकरण के साथ ट्रैक का दोहरीकरण हुआ । रेल प्रशासन द्वारा इन्टरमीडिएट ब्लाक स्टेशन घोषित करने के बाद बीते 25 फरवरी से सवा सौ साल पुराने स्टेशन का दर्जा समाप्त कर इसे हाल्ट बना दिया गया। हाल यह है कि यहां प्रशासनिक कार्य बंद कर सारे स्टाप हटा दिए गए हैं। सुरेमनपुर व सहतवार से ट्रेनों का संचालन कर नगर क्षेत्र के सेनानियों व लोगों का अपमान किया गया है। आगे एक्सप्रेस ट्रेनों का जो ठहराव है। कभी भी बंद किया जा सकता है। रेल प्रशासन के इस कृत्य से क्षेत्रवासी ही नहीं भाजपा कार्यकर्ता भी काफी आहत हैं।
स्टेशन बचाओ संघर्ष समिति की बीते दिनों आयोजित बैठक में आगामी 23 मार्च को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन के रणनीति के संबंध में आवश्यक चर्चा की गई। संयोजक ओमप्रकाश कुंवर ने बताया कि इसके लिए पूरे क्षेत्र की जनता की रेल पंचायत संबंधित बैठक बुलाने के साथ नगर सहित दियरांचल में जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान महाबीर तिवारी, शिवम तिवारी, महेश तिवारी, शान्तिल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments