पात्रों के पास नहीं है राशनकार्ड और अपात्रों के पास लाल कार्ड
हल्दी। विकास खंड बेलहरी के ग्राम पंचायत भरखोखा स्थित पचांयत भवन पर शुक्रवार को खण्ड विकास अधिकारी दिलीप गुप्ता के उपस्थिति में चौपाल लगाकर जनसमस्याओं
को सुना गया। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी के सामने चार-पांच ग्रामीणों ने कहा कि अपात्र लोगों के पास लाल कार्ड है जबकि पात्र लोगों के पास कोई कार्ड नहीं है।पानी टंकी की सप्लाई व पैसा न मिलने का मुद्दा विशेष रूप से रहा। इसके अलावा आवास, पेंशन,पशु बीमा नरेगा के लिए व किसान सम्मान निधि आदि की बातें हुई। खण्ड विकास अधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना, इस दौरान अधिकारी ने जनता से सीधे रुबरु होकर ग्राम सभा के विकास कार्यों के विषय में जानकारी ली। सभी समस्याओं के निदान का भरोसा दिलाया। इस दौरान एडीओ पंचायत बलिराम मौर्य, ग्राम प्रधान अखिलेश यादव , ग्राम पचांयत सचिव विजेन्द्र भारती, रोजगार सेवक ,कृषि विभाग से आशा बहु के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments