नगर पंचायत के जलापूर्ति के बड़े पाईप में लीकेज से जल का हो रहा अपव्यय
रेवती (बलिया):विश्व जल दिवस पर केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। वही नगर पंचायत रेवती के वार्ड नं 6 में बीज गोदाम से बाड़ीगढ की पुलिया तक निर्माणाधीन बड़े नाला की खुदाई के चलते जलापूर्ति के बड़े पाईप में लीकेज होने के कारण तीन दिनों से आपूर्ति के समय जल बुलबुले की तरह ऊपर आकर नाला में बह रहा है।
आस पास के लोगों का कहना है कि लीकेज होने पर ठेकेदार तथा नगर पंचायत के कर्मियों की उदासीनता से पानी का अपव्यय हो रहा है। आपूर्ति ठप होने पर नाला का गंदा पानी पाईप में प्रवेश कर जा रहा है। पुनः आपूर्ति शुरू होने पर लोगों के घरों में गंदा पानी सम्मिलित होकर आ रहा है।
इस संबंध में नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक राधेश्याम वर्मा का कहना है कि नाला की खुदाई के समय पाइप में तीन जगह लीकेज हो गया था। दो जगह का लीकेज की मरम्मत की जा चुकी है। तीसरे की मरम्मत का कार्य चल रहा है। गुरुवार तक मरम्मत का कार्य हो जाएगा।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments