बीआरसी गड़वार पर हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का हुआ आयोजन
गड़वार(बलिया):स्थानीय बीआरसी प्रांगण में शनिवार को शिक्षा नीति 2020 एवं निपुण भारत मिशन के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय हमारे आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह एवं विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी हिमांशु कुमार मिश्र द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात प्राथमिक विद्यालय बनकटा के बच्चों द्वारा स्वागत गीत और सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया।खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी को बुके ,स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर अभिनंदन किया गया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम के संदर्भ में विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका तथा अध्यापक गण को बताया कि छोटे छोटे बच्चों को प्यार से, गीत के माध्यम से पढ़ाने पर विशेष ध्यान देना होगा।कहा कि बच्चों को घर जैसा आनन्दित माहौल आंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालय में मिले इस पर विशेष ध्यान देना होगा।
कार्यक्रम में सुपरवाइजर सी डी पी ओ प्रतिनिधी के रुप में कान्ति श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ गड़वार राकेश सिंह,ए आर पी राजेश मिश्र,शाहिद परवेज़ अंसारी,मानवेन्द्र उपाध्याय,प्रेम नारायण वर्मा, अनिल कुमार पाण्डेय,जनार्दन राम, अजीत सिंह, संजय यादव, विनोद वर्मा,आंगनबाड़ी अध्यक्ष मंजू यादव, राजकुमारी पाण्डेय , रेहाना खातून, श्नेह लता, सुधा सिंह, रजिया खातून, सीमा सिंह, निर्मला सिंह, उषा, पार्वती सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व अध्यापक उपस्थित रहे।संचालन हरनाम सिंह ने किया।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments