पत्रकार के पिता को दिल का दौरा पड़ने से निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
*दुबहड़।* क्षेत्र के नगवा निवासी मंगल पांडे विचार मंच के सक्रिय कार्यकर्ता व पत्रकार श्वेतांशु गुप्ता के पिता जवाहरलाल गुप्ता का निधन 65वर्ष के उम्र में दिल का दौरा पड़ने से सोमवार की सुबह उनके नगवा ढाला स्थित आवास पर हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही गांव तथा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों का शोक संवेदना प्रकट करने के लिए उनके आवास पर तांता लगा रहा। उनकी अंत्येष्टि सोमवार को ही शिवरामपुर घाट, मुक्ति धाम पर कर दी गई। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र प्रित्यांशु गुप्ता ने दिया।
शोक संवेदना प्रकट करने वालों में जिला पंचायत सदस्य पिन्टू जावेद, वरिष्ठ पत्रकार मनोज चतुर्वेदी, प्रधान प्रतिनिधि भुनेश्वर पासवान, पूर्व प्रधान चंद्र कुमार पाठक, गोविन्द पाठक, रणजीत सिंह,के के पाठक, हरिशंकर पाठक, डॉ सुरेश चंद्र प्रसाद, बब्बन विद्यार्थी, सुजीत सिंह, संतोष पाण्डेय, कुंदन सिंह,उदय नारायण सिंह, ध्रुव नारायण सिंह, पन्नालाल गुप्ता, लाल मणि सिंह, रमेश चंद्र गुप्ता, कुलदीप दुबे, जनार्दन चौबे, रामविलास पाठक,लल्लन गिरि आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट:- नितेश पाठक
No comments