प्रधान संघ के व्लाक अध्यक्ष /ग्राम प्रधान को जान से मारने की मिली धमकी मुकदमा दर्ज
मनियर बलिया।प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी। मामला मनियर थाना क्षेत्र के रिगवन गांव का है। प्रधान ने मनियर थाने में तहरीर दिया जिसमें पुलिस ने आरोपी योगेंद्र यादव पुत्र परशुराम यादव ग्राम ककरघट्टा खास थाना मनियर के विरुद्ध धारा 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी के गिरफ्तार करने मे जुटी है बताया जाता है कि मनियर ब्लॉक के रिगवन के प्रधान सत्येंद्र कुमार पाठक पुत्र राजेंद्र पाठक ने पुलिस को दिए गए तहरीर में दर्शाया है कि मैं मनियर से अपने घर जा रहा था कि उक्त आरोपी योगेंद्र यादव अपने मोबाइल से भद्दी भद्दी गालियां जान से मारने की धमकी देने लगा पूछने पर बताया कि मेरे भाई से फाइल क्यों ले लिया तो मेरे द्वारा बताया गया कि मेरे ग्राम पंचायत में बिना मेरे जाने आबादी का आवंटन हो गया। उसी का फाइल मैंने लिया है। तो उसने कहा कि मैं तुम्हारे घर के सामने खड़ा हूं तुम्हें गोली मार कर के ही मुझे शांति मिलेगी।जान से मारने की मिली धमकी से ग्राम प्रधान काफी आहात है ।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी
No comments