नवरात्रि के पहले दिन जिलाधिकारी ने किया दर्शन-पूजन
बलिया: चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने ब्रह्माइन स्थित मां ब्राह्मणी मन्दिर में दर्शन-पूजन कर जनपदवासियों के कल्याण की मंगल कामना की। उन्होंने नवरात्रि पर श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन और सुरक्षा व्यवस्था के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को कोई भी परेशानी न हो। मन्दिर समिति के साथ भी विचार विमर्श कर दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी अनुराग रंजन, ग्राम प्रधान मुरली यादव सहित अन्य लोग साथ थे।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments