रेवती मे शनिवार को सुबह से विद्युत आपूर्ति रही ठप्प
रेवती ( बलिया):हड़ताल के तीसरे दिन शनिवार को रेवती नगर क्षेत्र में सुबह से ही विद्युत आपूर्ति ठप्प रही। जिसके चलते पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित रहा। कुटीर उद्योग धंधे,आटा चक्की बंद रहने से लोग बेहाल रहे।
विद्युत कर्मियों की हड़ताल को देखते हुए विद्युत उपकेंद्र रेवती पर बीडीओ मु शकील तथा लेखपाल की अविनाश सिंह की ड्यूटी लगी हैं। उप केन्द्र पर मौजूद बीडीओ का कहना है कि सप्लाई के न रहने से विद्युत आपूर्ति ठप्प है।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments