टैलेंट सर्च सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के अव्वल आए प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
रेवती (बलिया):स्थानीय नव जीवन पब्लिक स्कूल रेवती के प्रांगण में टैलेंट सर्च सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागी छात्र छात्राओं के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि एस एच ओ हरेन्द्र सिंह ने टैलेंट सर्च सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के तीनों ग्रुपों में प्रथम आए छात्र अवनीश गोंड निवासी पकहा को साईकिल, अलग अलग ग्रुपों में सर्वश्रेष्ठ आने वाले क्रमशः दीपक पाल व स्मृति यादव को को टाली बैंग, क्षेष्ठ प्रदर्शन करने वाले चंद्रकेश, प्रीति यादव व वैष्णवी केशरी को पैन्डूलम घड़ी तथा शेष को मेंडल से सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में एस एच ओ ने कहा कि आगे चलकर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए यह आयोजन प्रेरणा स्वरूप है। लगातार सात वर्षो से इस प्रतियोगिता के आयोजनकर्ता विद्यालय के प्रधानाध्यापक शोहराब को बधाई देते हुए अव्वल आए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
इसके पूर्व उन्होंने फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रबंधक संतोष केशरी, नगर के चिकित्सक डा. एस बी यादव, अनिल कुमार केशरी,रघुनाथ यादव,अमरजीत यादव,फीरोज अहमद आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments