बंदर के काटने से आधा दर्जन लोग हुए जख्मी
रेवती (बलिया ):स्थानीय थाना क्षेत्र के दलछपरा गांव में एक बूढ़े बंदर के आतंक से लोग काफी दहशत में हैं। दो दिन के अंतराल में अब तक आधा दर्जन लोगों को जख्मी कर चुका है।
बताते है कि शुक्रवार को दिन में गांव के कुछ युवक उसको भगाने के लिए आग का लुंकड़ दिखा रहें थे। इससे आक्रोशित होकर बंदर ने शुक्रवार को हरिशंकर वर्मा, श्रवन यादव, लल्लन पटेल व शत्रुघन तिवारी के परिवार की एक महिला को काट कर जख्मी कर दिया।
शनिवार की सुबह बंदर ने बुद्धु यादव, लक्ष्मण पांडेय को काट कर घायल कर दिया। उसके आतंक से लोग भयवश घर से बाहर निकलने से कतरा रहें हैं।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments