लीग मैच में किकोढ़ा एवं असना की टीम विजयी रही
मनियर बलिया ।मनियर के गंगापुर में चल रहे जय बजरंगबली रात्रि कालीन शार्ट बाउन्ड्री क्रिकेट प्रतियोगिता मंगलवार की रात लीग मैच रामपुर दक्षिणी एवं किकोढ़ा सिकन्दरपुर के बीच हुआ जिसके मुख्य अतिथि जिला पंचायत वार्ड नंबर 16 के पूर्व प्रत्याशी कृष्णा यादव उर्फ बूढ़ा ने फीता काटकर किया। इस मैच में रामपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमें 35 रन बनाकर किकोढ़ा की टीम को जीत के लिए 36 रन का लक्ष्य दिया ।किकोढ़ा की टीम ने 5 ओवर 1 गेंद पर 36 रन बनाकर मैच जीत लिया। दूसरा लीग मैच असना एवं बेल्थरा रोड के बीच खेला गया।जिसके मुख्य अतिथी नगर पंचायत मनियर के वार्ड न०2 के पुर्व सभासद प्रतिनिधी पिन्टु रावत ने फिता काटकर किया । बेल्थरा रोड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया एवं निर्धारित 6 ओवर में 27 रन बनाए और 28 रन का लक्ष्य असना के टीम के सामने जीत के लिए रखा। जवाब में उतरी असना की टीम ने 5 ओवर 1 गेंद पर इस लक्ष्य को पूरा करके जीत हासिल कर ली ।तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच असना एवं किकोढ़ा के बीच होने वाली थी जिसका उद्घाटन सरवार ककरघट्टी के क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश यादव ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैच शुरू होने वाला ही था कि तब तक बारिश आ गई और मैच को बंद कर दिया गया ।यह मैच 23 मार्च को होगी। जय बजरंगबली क्रिकेट प्रतियोगिता के अध्यक्ष आर्यन सिह टिंकु ने आये हुए आगन्तुको का आभार प्रगट किया
रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी
No comments